प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच गाली-गलौज,बीईओ ने शुरू की जांच मधेपुरा में कॉपी जांच की ड्यूटी को लेकर हुई बहस, वीडियो वायरल

2 Min Read

मधेपुरा, संवाददाता
मधेपुरा के चौसा प्रखंड अंतर्गत राजकीय बुनियादी उच्च विद्यालय अरजपुर में प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानाध्यापक गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक जनार्दन महतो की ड्यूटी छात्र-छात्राओं की कॉपी मूल्यांकन के लिए विद्यालय परिसर स्थित संकुल कार्यालय में लगी थी।
इस बात को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कारे लाल मंडल ने कड़ा विरोध जताया और कहा कि विद्यालय में उनके आदेश का ही पालन किया जाना चाहिए। उनको जानकारी दिए बिना जनार्दन मंडल को कॉपी जांच में क्यों लगाया गया। इसी को लेकर उन्होंने शिक्षक जनार्दन मेहता से गाली-गलौज की, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षक जनार्दन मेहता ने कहा कि मेरी ड्यूटी कॉपी मूल्यांकन में थी, लेकिन प्रधानाध्यापक बिना किसी कारण मुझसे अभद्र भाषा में बात करने लगे। जब मैंने विरोध किया तो वे और अधिक आक्रोशित हो गए।
प्रधानाध्यापक कारे लाल मंडल ने अपने बचाव में कहा कि उनकी जानकारी दिए बिना ही शिक्षक जनार्दन महतो को कॉपी जांच ड्यूटी पर लगा दिया गया था। वह न तो कॉपी जांच कर रहे थे और न ही बच्चे को पढ़ा रहे थे। इसी को लेकर गुस्से में आकर मैंने उसे डांट दिया। लोग बेवजह मुझे दोषी ठहरा रहे हैं। इस पर मैं कुछ भी कहने में असमर्थ हूं।
विवाद बढ़ने के बाद शिक्षक जनार्दन मेहता ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और उन्होंने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। विद्यालय में हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की। बीईओ नरेंद्र झा ने बताया कि हमने विद्यालय जाकर पूरी घटना की जांच की है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article