जमुई में एचआईवी पीड़ित मरीजों का इलाज हुआ सुलभ, खोला गया ART केंद्र

By Team Live Bihar 107 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: जमुई जिले में एचआईवी से ग्रसित मरीजों को अब भागलपुर या पटना चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब पटना भागलपुर की तरह जमुई के सदर अस्पताल में ही एचआईवी से ग्रसित मरीजों का इलाज करने के लिए एआरटी केंद्र खोला गया है। बिहार राज्य के कुल 7 जिले में एआरटी सेंटर खोला गया है।

बिहार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जमुई सदर अस्पताल में खोले गए एआरटी केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जमुई के सिविल सर्जन डॉ विजेंद्र कुमार सत्यार्थी डी एस डॉक्टर नौशाद अहमद एसीएमओ डॉ रमेश प्रसाद आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर एआरटी केंद्र का शुभारंभ किया गया।

मौके पर जमुई सदर अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे। इस मौके पर जमुई जिले के सिविल सर्जन डॉ विजेंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार एचआईवी के मरीजों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है बावजूद इसके एचआईवी के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। जमुई जिले के एचआईवी मरीजों को भागलपुर में इलाज कराने के लिए भेजा जाता था. जमुई सदर अस्पताल में एआरटी सेंटर के खुल जाने से अब एचआईवी पीड़ित मरीजों का इलाज सुलभ रूप से हो सकेगा और अन्य जिलों में नहीं भटकना पड़ेगा।

Share This Article