स्कूली बच्चों से धोखे से हस्ताक्षर लेने का आरोप प्रधानाध्यापक-टोला सेवक ने दाखिल की झूठी याचिका, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने की शिकायत

1 Min Read

लखीसराय, संवाददाता
लखीसराय के प्राथमिक स्कूल धर्मरायचक में एक मामला सामने आया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजना कुमारी और टोला सेवक पप्पू कुमार पर स्कूली बच्चों से धोखे से हस्ताक्षर लेने का आरोप लगा है।
आरोप है कि दोनों ने इन हस्ताक्षरों का इस्तेमाल पटना हाईकोर्ट में एक झूठी शिकायत दर्ज कराने में किया। मामला वार्ड नंबर-6 और 7 में बन रही एक सड़क से जुड़ा है। रंजना कुमारी के पति सुनील कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि सड़क को तोड़ा नहीं गया, बल्कि पुरानी सड़क पर नया निर्माण कर मकान से ऊंचा कर दिया गया है।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय यादव ने इस मामले की शिकायत की है। उन्होंने छात्रों के वीडियो और आधार कार्ड की प्रतियां भी अधिकारियों को सौंपी हैं। यादव ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार सेवा संहिता नियमावली के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग की है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पेरेंट्स चिंतित हैं कि उनके बच्चों का दुरुपयोग किया जा रहा है। अब सभी की नजरें शिक्षा विभाग की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Share This Article