पटना में महिला पर एसिड अटैक, इलाज के लिए भेजा गया पीएमसीएच

By Team Live Bihar 73 Views
2 Min Read
  • पटना में लगातार नए नए मामले सामने आ रहे है बढ़ते क्राइम पर कंट्रोल करने में बिहार पुलिस फेल साबित हो रही है. पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए एक महिला के चेहरे पर बदमाशों ने तेजाब से अटैक किया है.खबर के मुताबिक पटना के शाहपुर थाना इलाके के दाउदपुर में बदमाशों ने एक महिला के शरीर पर एसिड फेंक दिया ..महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है ..जिसे पहले दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया और वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पीएमसीएच में घायल महिला का इलाज चल रहा है. महिला का नाम चांदनी देवी है जो विधवा होने की वजह से अपने पिता के घर दाउदपुर की रहने वाले कहपु महतो के यहां अपने मायके में रहती है.

महिला के शरीर का बायां हिस्सा तेजाब से झुलस गया है।घर में कुछ कपड़े भी जल गए हैं साथ ही एक बड़ा सा डब्बा भी वहीं पड़ा मिला है जिसमें एसिड रखा हुआ था. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह तेजाब किसने फेंकी लेकिन बताया जाता है कि कुछ दिन पहले पड़ोसी से विवाद हुआ था। फिलहाल महिला का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की जांच चल रही है।

Share This Article