ACS सिद्धार्थ को शिक्षिका ने भेजा ऑडियो, स्कूल में मची खलबली, हेडमास्टर के साथ नप गए…

By Aslam Abbas 107 Views
2 Min Read

पटना डेस्कः बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ डिजिटल माध्यम से स्कूलों की व्यवस्था को जांच रहे हैं। इस दौरान एस सिद्धार्थ वीडियो कॉल करके स्कूलों का लाइव निरीक्षण कर रहे हैं और पूरी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं, लेकिन व्यवस्था है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है।

एस सिद्धार्थ को व्हाट्सएप पर ही ऑडियो भेजकर कई लोग गंभीर खामियां भी बता रहे हैं। इसी बीच गया जिले के एक स्कूल की महिला शिक्षक ने जब अपर मुख्य सचिव को ऑडियो भेजा तो उस ऑडियो से स्कूल में खलबली मच गयी। स्कूल के व्यवस्था की इस ऑडियो ने पोल खोल दी। जिसेक बाद स्कूल की महिला हेडमास्टर सस्पेंड हो गई।

यह घटना गया जिले के शेरघाटी प्रखंड स्थित चितावकला मध्य विद्यालय की है। जहां की एक शिक्षिका ने अपर मुख्य सचिव को ऑडियो भेजकर स्कूल की व्यवस्था से अवगत कराया। महिला शिक्षक स्नेहा गुप्ता ने जो ऑडियो एसीएस एस सिद्धार्थ को भेजा है उस ऑडियो में सुनायी दे रहा है कि स्कूल की हेडमास्टर सविता कुमारी झूठ बोलने के लिए उनपर दबाव बना रही हैं कि छात्रों की उपस्थिति वो बढ़ाकर बताएं। ऑडियो से साफ पता चल रहा है कि शिक्षिका को गलत जानकारी देने की सलाह दी जा रही है।

इस पूरे मामले में गया के जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश से स्पष्टीकरण मांगा है और 24 घंटे के अंदर इन अनियमितताओं पर जवाब मांगा है। दूसरी तरफ ऑडियो के आधार पर स्कूल की हेडमास्टर सविता कुमारी को निलंबित भी कर दिया गया है। साथ ही साथ मध्याह्न भोजन बीआरपी को भी सेवा से मुक्त कर दिया गया है, जबकि अन्य कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है।

ये भी पढ़ें…बिहार के स्कूलों का जांच रिपोर्ट जानकर हिल जायेंगे आप, ACS एस सिद्धार्थ की खास टीम ने 38 जिलों में…

Share This Article