तेजस्वी यादव के बर्थडे पर जोश में कार्यकर्ता, मिठाई लेकर पहुंच रहे राबड़ी आवास

By Team Live Bihar 207 Views
1 Min Read

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. तेजस्वी यादव आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे तेजस्वी यादव अपना जन्मदिन परिवार के साथ मना रहे हैं.

तेजस्वी यादव के बर्थडे पर राजद के कार्यकर्ता जोश में हैं. राबड़ी देवी का सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड सजा है. तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाने की तैयारी धूमधाम से की जा रही है. राजद के कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर जमा हो रह हैं, हालांकि अभी 10 सर्कुलर के भीतर किसी की एंट्री नहीं है.

समर्थक गुलदस्ता, मिठाई लेकर राबड़ी बाहर के जमा हैं. सभी बर्डथे वाले दिन तेजस्वी यादव से मिलकर उन्हें बधाई देना चाहते हैं पर अभी उन्हें अंदर एंट्री नहीं मिली है.

Share This Article