‘तूफान के देवता’ रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ आज 14 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही बॉलीवुड की बिग बजट फिल्म ‘वॉर 2’ भी रिलीज हुई है, लेकिन इसका रजनीकांत की फिल्म पर कोई भी असर नहीं पड़ा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन जबर्दस्त कमाई करना शुरू कर चुकी है, उसे देखकर लग रहा है कि फाइनल कलेक्शन आते-आते कौन-कौन से रिकॉर्ड टूटेंगे?
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ ने सैक्निल्क के मुताबिक, 7:10 बजे तक 46.52 करोड़ रुपये कमा चुकी है। ये शुरुआती कलेक्शन है न कि फाइनल. इसमें अभी बदलाव हो सकता है। अभी तक साथ में रिलीज हुई दोनों बड़ी फिल्मों यानी ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के बीच शुरुआती कलेक्शन में अंतर देखें तो ये करीब दोगुना है यानी रजनीकांत की फिल्म आगे चल रही है। इसके अलावा बॉलीवुड की टॉप 5 हाईएस्ट ओपनिंग वाली इन फिल्मों का रिकॉर्ड भी टूट चुका है।
इस साल रिलीज हुई तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के साथ हिंदी सिनेमा की सैकड़ों फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ के पास है। इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडियन बॉक्स ऑफिस में ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में मिलाकर 61.1 करोड़ रुपये कमाए थे.
‘कुली’ की शुरुआती कमाई की स्पीड देखकर लग रहा है कि रजनीकांत की फिल्म इसे भी पीछे छोड़ते हुए 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन फिल्म जरूर बन जाएगी। हालांकि, इसके लिए अभी कुछ और घंटों का इंतजार करना पड़ सकता है।
लोकेश कनगराज का डायरेक्शन और अनिरुद्ध के म्यूजिक के साथ प्योर मास मसाला फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं। नागार्जुन और आमिर खान इस फिल्म में स्पेशल कैमियो करते दिखे हैं। फिल्मफेयर के मुताबिक, इस फिल्म को करीब 375 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें…Bigg Boss-19 में 6 कंटेस्टेंट के साथ धमाकेदार ड्रामा! दो नामों ने बढ़ाया एक्साइटमेंट