अभिनेत्री रानी मुखर्जी मिलने के लिए आमिर खान के घर पहुंची, बेटी आयरा और दामाद नुपुर से भी मुलाकात की

By Aslam Abbas 113 Views
3 Min Read
आमिर खान के साथ बेटी आयरा

पटना डेस्कः बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान (Amir khan) की आखिरी फिल्म “लाल सिंह चड्डा” के रिलीज होने के बाद दर्शकों को कोई नई सिनेमा देखने को नहीं मिली है। हालांकि दर्शकों का प्यार आमिर खान के प्रति कम नहीं हुआ है। सोशल मीडिया (Social Media) पर आमिर खान की तस्वीर आने के बाद लोग खूब जमकर प्रतिक्रिया देते हैं। फिलहाल अगर आमिर खान की बात करें तो, अभिनेत्री (Actress) रानी मुखर्जी ने आमिर खान के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस मौके पर आमिर की बेटी आयरा और उनके दामाद नुपुर शिखरे भी साथ मौजूद रहे।

इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें आयरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन्हें शेयर करते हुए आयरा ने पति नुपुर को टैग करते हुए लिखा- ‘बहुत वक्त के बाद।’ इन तस्वीरों में रानी ब्राउन आउटफिट के साथ ओवरसाइज्ड गॉगल पेयर किए नजर आ रही हैं। वहीं आमिर ने ब्लू पैंट्स के साथ कुर्ता पेयर किया। आयरा मैक्सी ड्रेस और नुपुर पेस्टल कलर शर्ट में नजर आए।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी मिलने के लिए आमिर खान के घर पहुंची, बेटी आयरा और दामाद नुपुर से भी मुलाकात की 2

बताते चलें कि आमिर और रानी मुखर्जी को हिंदी सिनेमा के ऑन-स्क्रीन हिट पेयर्स में से एक माना जाता है। दोनों ने साथ में गुलाम, तलाश और मंगल पांडे जैसी फिल्मों में काम किया है। जिसको दर्शकों का बहुत प्यार मिला है, जो बॉक्स ऑफिश पर अच्छी खासी कमाई भी की थी। एक समय में दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में काफी चर्चित मानी जाती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से इन दोनों की जोड़ी ऑन-स्क्रीन देखने को नहीं मिला है।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी मिलने के लिए आमिर खान के घर पहुंची, बेटी आयरा और दामाद नुपुर से भी मुलाकात की 3

वर्कफ्रंट पर आमिर की अगली फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ है, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वो सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ भी प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इसमें सनी के अलावा प्रीति जिंटा, करण देओल, अली फजल, शबाना आज्मी समेत कई कलाकार नजर आएंगे। वहीं फिलहाल रानी की किसी फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं है। वो आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों का खासा पसंद किया था। 

अभिनेत्री रानी मुखर्जी मिलने के लिए आमिर खान के घर पहुंची, बेटी आयरा और दामाद नुपुर से भी मुलाकात की 4

ये भी पढ़ें…सलमान खान पर्दे पर फिर लगाएंगे ‘जय जय बजरंगबली’ के नारे, जल्दा आयेगा बजरंगी भाईजान-2

Share This Article