रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन सतर्क डीजे पर सख्त प्रतिबंध, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

By Team Live Bihar 99 Views
1 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर में रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन ने महत्वपूर्ण बैठक की। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार की अध्यक्षता में कंपनीबाग स्थित कार्यालय में हिंदू संगठनों के साथ विचार-विमर्श हुआ। बैठक में टाउन एसडीपीओ और पूर्वी इलाके के थाना प्रभारी मौजूद थे।
प्रशासन ने जुलूस के लिए स्पष्ट मार्गदर्शिका जारी की है। जुलूस में डीजे का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस का रूट सीढ़ी घाट से शुरू होकर कर्बला और कंपनी बाग होते हुए नेहरू स्टेडियम तक निर्धारित किया गया है। इस मुख्य जुलूस में बीच-बीच में छोटे जुलूस भी शामिल होंगे।
6 अप्रैल को निकलने वाले इस जुलूस को शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन सतर्क है। सभी जुलूस समितियों को केवल निर्धारित मार्ग पर ही चलने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रहा है। अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
एसडीओ पूर्वी ने स्पष्ट किया कि सभी समितियों को लाइसेंस में दी गई गाइडलाइन का पालन करना होगा। किसी भी तरह के विवाद या नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article