मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार को लेकर प्रशासन अलर्ट

1 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
बच्चों के काल चमकी बुखार (एईएस) को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। अभी जिलाधिकारी समेत वरीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में संध्या चौपाल भी लगाएंगे। साथ ही ग्रामीणों को चमकी बुखार से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी भी देंगे।
बीते दो साल में जिले में चमकी बुखार से एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है। दो वर्षों के अनुभव पर इस साल भी जीरो डेथ पॉलिसी पर काम किया जा रहा है। अब तक मुशहरी के दो, पारू के एक, बोचहा के दो, कुढ़नी के एक और मोतीपुर के एक मरीज में एईएस की पुष्टि हुई है। लेकिन किसी बच्चे की मौत नहीं हुई हैं। सभी बच्चें इलाज के बाद घर लौट गए है। इसके साथ ही पीलिया,डायरिया,जुकाम खांसी से भी बच्चे पीड़ित हो रहे है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
एईएस को लेकर जिले के सदर अस्पताल में कंट्रोल रूम खोला गया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। किसी तरह की कोई परेशानी आने पर कंट्रोल रूम से इसका निदान किया जाएगा।

Share This Article