अफगानिस्तान
मैदान पर अफ्रिकी टीम
- Advertisement -

पटना डेस्कः अफगानिस्तान का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में दिल टूटा गया है। पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के बीच मैच खेला गया। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी, लेकिन उनकी पूरी टीम महज 56 रन पर ढेर हो गई है। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान 60 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस तरह जहां अफगानिस्‍तान का टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का सफर खत्‍म हो गया है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल का तिलिस्‍म तोड़ते हुए क्रिकेट के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का लिया निर्णय

टी-20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के कप्‍तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनके इस फैसले को अफ्रीकी टीम ने गलत साबित करते हुए पूरी टीम महज 56 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्‍ला (10) को छोड़कर अन्‍य कोई कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन और तवरेज शम्‍सी ने 3-3 तो रबाडा और नोर्त्‍जे ने 2-2 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान ने जिस तरह से नॉकआउट के मुकाबले में प्रदर्शन किया था, वह टीम दक्षिणअफ्रिका के सामने पूरी तरह से मजबूर नजर आई।

अफगानिस्तान 100 का आंकड़ा नहीं कर पाई पार

अफगानिस्तान अब टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सेमीफाइनल में 100 रन के अंदर ऑलआउट होने वाली पहली टीम बन गई है। साथ ही ये अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम स्कोर भी है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में पूर्ण सदस्य टीम का ये दूसारा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 2021 में इंग्‍लैंड की टीम 55 रन पर ऑलआउट हुई थी। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने अपने जज्बे के अनुसार प्रदर्शम नहीं की है और दक्षिण अफ्रिका ने काफी आसानी के साथ जीत हासिल की है।

अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

अफगानिस्तान टीम के महज 57 रन पर ऑलआउट होने के बाद दक्षिण अफ्रिका ने लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत बेहद खरबा रही। उसको पहला झटका सिर्फ 5 रन के स्‍कोर पर क्विंटन डिकॉक (5) के रूप में फारूकी ने दिया, लेकिन इसके बाद फिर रेजा हेनरिक (29) और कप्‍तान एडेन मार्करम (23) ने टीम के स्‍कोर को 60 तक पहुंचाते हुए टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस तरह से दक्षिण अफ्रिका के ऊपर सालों से लगा चोकर भी खत्म हो गया। जहां उसका सामना आज रात खेले जाने वाले भारत बनाम इंग्‍लैंड मैच की विजेता टीम से होगा।

ये भी पढ़ें…अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को रौंदकर पहली बार T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, आस्ट्रेलिया के आरनमानों पर फिरा पानी  

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here