10 लाख नौकरी के बाद तेजस्वी यादव ने अब रिटायरमेंट की उम्र को लेकर ऐलान, जानिए क्या कहा

By Team Live Bihar 85 Views
2 Min Read

बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष और राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने अब रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. चुनावी साल में बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा करने वाले तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम 50 साल में रिटायरमेंट की उम्र को समाप्त कर देंगे.

पटना में तेजस्वी ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश और बीजेपी की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 50 साल में रिटायरमेंट देने का फरमान जारी किया है, लेकिन खुद 70 साल से अधिक हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो 50 साल में रिटायरमेंट के फैसले को समाप्त कर देंगे. इसके साथ ही तेजस्वी ने नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारों को नौकरी देने पर वो क्यों नही बोलते हैं.

तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर और नर्स नहीं हैं. शिक्षा को नीतीश कुमार की सरकार ने चौपट कर दिया है. बिहार में अब 3 साल में ग्रेजुएशन क्यों नहीं पूरा होता है? दरअसल तेजस्वी यादव इस चुनाव में बेरोजगारी का मुद्दा हर मंच से उठा रहे हैं. उनकी हर सभा में इस बात को दोहराया जा रहा है कि अगर राज्य सरकार में आई तो सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, हालांकि तेजस्वी के इस घोषणा को विपक्ष जुमला बताने से नहीं चूक रहा है.

मालूम हो कि बिहार में विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार यानी 3 नवंबर को होना है, जबकि अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. इसको लेकर सभी दलों द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है. रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

Share This Article