अगिआंव से
शपथ लेते शिव प्रकाश रंजन
- Advertisement -

पटनाः अगिआंव से उपचुनाव में विजयी होने के बाद भाकपा माले विधायक शिव प्रकाश रंजन ने शपथ ली है। विधानसभा उपचुनाव में जदयू को हराने के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने शपथ दिलाई। आरा के अगिआंव विधान सभा से नवनिर्वाचित विधायक शिव प्रकाश रंजन ने अध्यक्ष के चेम्बर में शपथ ली। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

अगिआंव से मनोज मंजिल थे विधायक

अगिआंव से भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल (Manoj Manzil) को उम्रकैद मिलने के बाद यह सीट खाली हुई थी। अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए एनडीए (NDA) की तरफ से जेडीयू ने पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को टिकट दिया था। वहीं महागठबंधन की तरफ से भाकपा माले (CIP-ML) ने शिव प्रकाश रंजन को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया था। पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद और शिव प्रकाश रंजन के बीच मुकाबला हुआ। एक जून को हुए मतदान के बाद 4 जून को जब नतीजे आए तो माले के शिव प्रकाश रंजन ने जीत हासिल की थी। इस तरह से माले ने अपनी सीट को बचाने में सफल रही थी। उधर जदयू को झटका लगा था।

जनहित के मुद्दे को उठाने की कही बात

अगिआंव से उपचुनाव में जीते माले के शिव प्रकाश रंजन को बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने शपथ दिलाई। शपथ के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाने और राज्य में जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रमुखता से आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगिआंव की जनता ने उनपर जो विश्वास जताया है, उसपर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव के बाद JDU में बड़े बदलाव की तैयारी, 29 जून को होगी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here