बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. कोरोना काल में वोटिंग कराना बहुत बड़ी चुनौती है. लेकिन सारी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए वोटिंग कराया जा रहा है. पहले चरण की वोटिंग 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर हो रही है. कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.
गया शहर के स्वराजपुरी रोड मोहल्ला स्थित जीरादेई भवन के बूथ संख्या 120 पर मतदान करने के लिए कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार साइकिल चलाकर पहुंचे. मतदान केंद्र में जाने से पहले उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, पुत्र व कई समर्थक मौजूद थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रेम कुमार ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और हाथों में दस्ताने पहन रखा था।
इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गया के लोगों का एक बार फिर से उन्हें आशीर्वाद मिलेगा। इस बार वे 2 गुना ज्यादा बहुमत से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में प्रथम फेज के 71 सीटों पर सभी एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी। क्योंकि जनता ने विकास का मन बना लिया है। हमारी सरकार में विकास के व्यापक कार्य हुए हैं। पटना का गंगा जल गया पहुंच रहा है। इसके साथ ही सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य कई क्षेत्रों में व्यापक विकास हुआ है। मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी यह तय करेगी कि बिहार में मुख्यमंत्री कौन होंगे? हम पार्टी के निर्णय के साथ हैं।