वायुसेना प्रमुख ने ​​कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर​ का दौरा किया

By sumit rawat 142 Views
1 Min Read
RKS Bhadauria

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सिकंदराबाद स्थित कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर का दौरा किया. उन्होंने तीनों सेनाओं के अधिकारियों को संबोधित करके राष्ट्रीय सुरक्षा के उभरते हुए संदर्भों के बारे में उन्हें अवगत कराया.

इस एयर वारफेयर कॉलेज की स्थापना 1959 में की गई थी. यह भारतीय वायु सेना का उच्च शिक्षा संस्थान है, जहां एकीकृत तरीके से तीनों सेनाओं के अधिकारियों के लिए एयर वारफेयर पर पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं.

कॉलेज के 44वें हायर एयर कमांड कोर्स की तीनों सेनाओं के अधिकारियों को संबोधित करते हुए वायु सेना प्रमुख भदौरिया ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के उभरते हुए संदर्भों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने वायु शक्ति की अनूठी विशेषताओं पर जोर दिया जो संभावित परिदृश्यों में रोजगार के नये अवसर देगा.

उन्होंने पाठ्यक्रम अधिकारियों से विचार-विमर्श में उन प्रगति के बारे में अवगत कराया जो भविष्य के युद्ध में तालमेल बढ़ाने के लिए एकीकृत संरचना बनाने के लिए चल रहे हैं.

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत

Share This Article