आकाश यादव पहुंचे राघोपुर, बाढ़ में डूबे मृतक के परिजनों से की मुलाकात, LJP को नए सिरे से तैयार करने में जूटे

By Team Live Bihar 62 Views
2 Min Read

राघोपुर में पिछले दिनों मल्लिकपुर ग्राम निवासी रामशंकर की बाढ़ में डूबने से मौत हो गई थी। ऐसे में लोजपा छात्र के अध्यक्ष आकाश यादव ने वहां पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और उनकी एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस से वीडियो कॉल कर बात भी करवाई। इस दौरान पशुपति पारस ने भी मृतक के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। साथ ही हर संभव मदद का वादा किया।

आपको बता दें कि जब से आकाश यादव को लोजपा ने नया कार्यभार संभाला है, वे लगातार एक्टिव हो गए है। अंदर ही अंदर छात्र दल को मजबूत करने की बात हो या पार्टी के लिए नई रणनीति बनाने की, आकाश यादव हर वह काम कर रहे है जिससे लोजपा की स्थिति बेहतर हो। ऐसे में आकाश यादव अब खुद गांव-गांव जाकर जन संपर्क कर रहे है।

बताते चले कि बिहार में छात्र RJD के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज चल रहे आकाश यादव (Akash Yadav) ने आज लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ज्वॉइन कर ली. आकाश यादव को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ( Pashupati Paras) ने पार्टी में शामिल कराया. उन्हें पार्टी में आते ही बड़ी जिम्मेदारी दी गई. जहां आकाश यादव को एलजेपी छात्र का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके बाद से ही आकाश यादव पूरी तरह से पॉलिटिकली एक्टिव हो गए है।

TAGGED:
Share This Article