- Advertisement -

पटनाः नीतीश कैबिनेट का विस्तार को लेकर बिहार की राजनीति में लगातार चर्चा हो रही है। कांग्रेस और राजद कोटे से 4 नये मंत्री बनाये जाने की चर्चा हैं. इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करने उनके आवास पहुंच गए। उनके साथ विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी थे. कहा जा रहा था कि मंत्री बनाये जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने मुलाकात की है. इसके पहले चर्चा थी कि कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे. लेकिन अखिलेश सिंह और शकील अहमद मुख्यमंत्री की बजाय उप मुख्यमंत्री से ही मिलने में कामयाब हो सके.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं. इसमें राजद से दो और कांग्रेस कोटे से भी 2 मंत्री बनाये जाने की संभावना है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी आज कहा था कि हमारी पार्टी से दो लोगों को मंत्री पद बनाया जायेगा. तेजस्वी यादव से मुलाकात से पहले सदाकत आश्रम में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा था कि कैबिनेट का विस्तार कभी भी संभावित है, लेकिन डेट तय करना मुख्यमंत्री का एकाधिकार है. वे मंत्रिमंडल का विस्तार कब करेंगे इस बारे में मुख्यमंत्री जी बताएंगे. इस सवाल का जवाब हम नहीं दे सकते. लेकिन यह तय हो गया है कि कांग्रेस कोटे से और राजद कोटे का जो रिक्त पद हैं उसे भरा जाएगा.मुख्यमंत्री से मुलाकात पर अखिलेश सिंह ने कहा कि मिलना जुलना कोई बड़ी बात नहीं. मुख्यमंत्री जी तुरंत मिल लेते हैं, मिलने की ऐसी बात तो है नहीं .अगर मुलाकात जरूरत होगी तो हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे से दो मंत्री बनेंगे, राजद से भी शायद दो मंत्री बनेंगे. इसमें क्या रह गया है.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस को राजद कोटे में मानते रहे हैं. मंत्री बनाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री के स्तर से डिप्टी सीएम से बात करने की सलाह दी जाती रही है. इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह और विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here