अख्तरुल ईमान ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा, कहा- वक्फ कानून के बहाने फिर से मुसलमानों का..

2 Min Read

पटना डेस्कः वक्फ संशोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है। आगामी 20 अप्रैल को जिला मुख्यालय में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन को लेकर तैयारी चल रही है। इसी क्रम में किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड में विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने इस कानून के खिलाफ अपना विरोध जताया। इसी दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पीएम मोदी पर जमक निशाना साधा है।

विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि मुसलमानों के खून नरेंद्र मोदी होली खेलना चाहते हैं। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारे युवा मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते हैं तो उन्हें आतंकवादी करार दिया जाता है और जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद तोड़ने के बाद बीजेपी 288 सीटों पर पहुंच गई। इसलिए वो समझ रही है कि अच्छा काम करने से वो नहीं जीतेगी।

अख्तरुल ईमान ने गोधरा कांड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की बेटियों का इज्जत उसकी मां के सामने लूटा गया। दूध पीते बच्चों को आग के अंगारों में फेंक दिया गया। अख्तरुल ईमान ने बिलकिस बानो का जिक्र करते हुए कहा, “मेरी बहन बिलकिस बानो के साथ एक नहीं बल्कि दस दस लोगों ने बलात्कार किया।

एआईएमआईएम नेता ने कहा, “तुम डर के कारण कुछ नहीं कहो इसलिए नमाज के दौरान तुम्हारी टोपी तक उछाली जाती है। आरएसएस और बीजेपी डर का माहौल बनाकर रखना चाहती है, लेकिन हम डरेंगे नहीं.” सभा के बाद सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों की ओर विरोध मार्च भी निकाला गया. इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है. इस मौके पर आरजेडी विधायक अंजार नईमी, पूर्व विधायक तौसीफ आलम के साथ अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं उलेमा आदि थे।

ये भी पढ़ें…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अंबेडकर के सपने हो रहे हैं साकार

Share This Article