सैफ अली खान के साथ पर्दे पर धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार, 18 साल बाद दर्शकों को दिखेंगे साथ, जानिए..

2 Min Read

बॉलीवुड के दो बड़े स्टार एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं। दरअसल अक्षय कुमार ने ‘जॉली एलएलबी 3’ की चर्चा के बीच अपनी एक और आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में दर्शकों को 18 साल बाद अक्षय के साथ सैफ अली खान की जोड़ी देखने को मिलेगी। हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो सैफ के साथ शूट शुरू करते हुए दिखाई दिए।

अक्षय कुमार और सैफ अली खान 18 साल बाद प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ में साथ नजर आने वाले हैं। जिसकी शूटिंग भी दोनों ने शुरू कर दी है। वहीं शूट के पहले दिन का वीडियो हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडिय़ो में वो सैफ अली खान और प्रियदर्शन के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दिए।

अक्षय ने फैंस के साथ ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘हम सब ही हैं थोड़े से शैतान। कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। अपने सबसे पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन के ‘हैवान’ की शूटिंग आज से शुरू की। करीब 18 साल बाद सैफ के साथ काम करने पर काफी उत्साहित और खुश हूं। चलो हैवानियत को शुरू करते हैं। अक्षय की ये पोस्ट अब तेजी से वायरल भी हो रही है।

बता दें कि अक्षय और सैफ एकसाथ फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘कीमत’ और ‘टशन’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. ‘टशन’ उनकी एकसाथ आखिरी फिल्म थी. अक्षय जल्द ही अक्षय जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे. फिल्म अगले महीने यानि 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें उनके साथ अरशद वारसी होंगे।

ये भी पढ़ें…बिग बॉस-19 सलमान खान के अलावा ये होंगे होस्ट? TV हो या ओटीटी, जानिए सबकुछ..

Share This Article