जमुई, संवाददाता
जमुई पुलिस ने बिहार-झारखंड सीमा पर कार्रवाई की है। गरही थाना क्षेत्र के रोजावेल के पास से पुलिस ने तेल टैंकर में छिपाकर ले जा रही 900 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान बेगूसराय के नावकोठी गांव निवासी सोहन कुमार (25) और गौरव कुमार (21) के रूप में हुई है। एसपी मदन कुमार आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक तेल टैंकर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लखीसराय ले जाई जा रही है।
सूचना के आधार पर गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार और पुअनि नीतीश कुमार ने सशस्त्र बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। रोजावेल के पास एक तेल टैंकर को रोककर जांच की गई। टैंकर से 900 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।
पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस को चकमा देने के लिए तेल टैंकर का इस्तेमाल कर रहे थे। इससे पहले भी वे इसी तरीके से कई बार शराब की तस्करी कर चुके हैं। पुलिस को शक न हो, इसलिए वे तेल टैंकर का इस्तेमाल करते थे।
तेल टैंकर में छिपाकर शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार
