Desk: 21 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आल बिहार सेइसिनकाई सितो-रितो कराटे-डू असोसिएशन के बैनर तले 19 फरवरी को पटना के गाँधी बिहार, पुलिस कॉलोनी पार्क, सेक्टर-सी के परिसर में एक-दिवसीय ब्लैक-बेल्ट परीक्षा एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. बिहार की प्रथम महिला उपमुख्यमंत्री श्रीमति रेणू देवी जी कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं.
उनके साथ श्री एस० के० नंदी, इंडियन आयल कॉर्पोरेशन, कार्यकारी निदेशक (निर्माण); श्री अजय शर्मा, प्रबंधक (पी०ए०सी०) हिन्दुस्तान कोका-कोला पेय (प्र०लि०); कॅप्टन श्री आर्यन सिन्हा, कला एंड संस्कृति प्रकोष्ट (भाजपा); श्री बी०एन० झा, ए०डी०सी० राज्यपाल के परिसहाय (से०नि०); श्री दया शंकर सिंह, सचिव, गाँधी बिहार, पुलिस कॉलोनी; श्रीमति निशा पाल, अध्यक्ष (ए०वि०एस०एस०के०ए०) एवं श्री विक्रम पाल, कोषाध्यक्ष (ए०वि०एस०एस०के०ए०) जैसे कई विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें.
पुलिस कॉलोनी, गाँधी बिहार स्थित कम्युनिटी पार्क में आयोजित इस परीक्षा में राज्य के चुनिंदा कराटे खिलाडियों ने हिस्सा लिया. आयोजित परीक्षा में पास हुए पाँच खिलाडियों – तुषार कुमार दास, दत्ता विस्वेश कुमार, सोनू कुमार, रंजन कुमार और आयुस कुमार को बिहार की उपमुख्यमंत्री माननीय रेणु देवी जी ने ब्लैक-बेल्ट का प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान किया. साथ ही साथ समारोह में सरकारी सेवा में रहते हुए राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन करने वाले दो खिलाडियों – कनीय विद्युत् अभियंता अवधेश कुमार और एसटीएफ के जूनियर कमांडो रतन कुमार को वार्षिक खेल सम्मान देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
उपमुख्यमंत्री रेणू देवी जी ने इस आत्मरक्षार्थ खेल को सीखने का सभी से आवाहन किया. उन्होंने ये तक कहा की इस खेल से भी भविष्य बन सकता है. उन्होंने ईशान किशन का उदाहरण भी दिया जिसने अपने दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई है. सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के मुख्या प्रशिक्षक एवं संघ के महासचिव सिहान गौतम कुमार के साथ सभी विशिष्ट अतिथियों ने किया.