पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दलों के नेता शामिल होंगे. बैठक में कोरोना रोकथाम, वैक्सीन के साथ-साथ कृषि कानून और किसानों के चल रहे प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा होगी.
कोरोना को लेकर सभी दलों के नेता एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक मे शामिल होंगे. पीएम मोदी इससे पहले भी कोरोना को लेकर कई राज्यों के सीएम के साथ कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर चुके हैं.
इस बैठक में बिहार के राजनीति दलों की ओर से एलजेपी की ओर से चिराग पासवान, जेडीयू के आरसीपी सिंह, आरजेडी के प्रेमचंद्र गुप्ता शामिल होंगे.AIMIM से इम्तियाज जलील, बीजेडी से चंद्रशेखर साहू. शिवसेना से विनायक राउत, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद, टीएमसी से सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ’ ब्रायन, जेडीएस से एचडी देवगौड़ा, बसपा से सतीश मिश्रा, आप से संजय सिंह, एनसीपी से शरद पवारसमेत कई और दलों के नेता शामिल होंगे.