किशनगंज: मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अगुआई में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली गई। किशनगंज में शुक्रवार को स्कूलों को बंद रखने की बात पर उन्होंने कई बड़े बयान दिए हैं। उनके बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसकी वजह से जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है।
मालूम हो कि बीते मंगलवार को गिरिराज सिंह अपने हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के तहत किशनगंज आए थे। एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुझे पता चला कि गांव में कुछ लोगों को बधना रखने को मजबूर करते हैं। सिंदूर लगाने से मना करते हैं। उसी तरह मजबूरन शुक्रवार को स्कूल बंदी रखना, मुसलमानो का शरिया कानून लागू करने का यही तरीका है।
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ आए दीपांकर महाराज ने कहा कि अगर किसी एक के साथ समस्या हो तो चट्टान की तरह सभी हिन्दुओं को एकजुट होना होगा।
इन बयानों के बाद जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है। अलग-अलग पार्टियों के लोगों के द्वारा जुबानी जंग शुरू हो गई है।
इन बयानों पर किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने कहा है कि हमारे यहां सीमांचल में लोग भाईचारगी के साथ रहते हैं, कुछ लोगों को यह हजम नहीं हो रहा है। आप किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में बांटने की राजनीति न चलाएं। क्योंकि आपकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी। यहां के लोग आपको कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उसी का नतीजा है कि आप यहां से कभी सफल नहीं हो सके।