- Advertisement -

बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। रविवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय से सटे धनहारा में बीएल इंडो पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। 

यहां 12 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी। परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने के बाद छात्रों को इसकी जानकारी हुई कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है। इसके बाद छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने परीक्षा में बैठने से इंकार कर दिया। ज्यादातर परीक्षार्थी हॉल से बाहर आ गए। इसकी सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। हालांकि लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। छात्रों का कहना था कि प्रश्नपत्र पहले ही लीक कर दिया गया है और वह परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सवा चार लाख छात्र अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। करीब 561 पदों पर नियुक्ति होनी है।  परीक्षा में कोविड के नियमों का पालन के बीच परीक्षा के लिए राज्यभर में 888 केन्द्र बनाए गए हैं। परिवहन में परेशानी को देखते हुए राज्य के 35 जिलों में 888 केंद्र बनाए गए हैं।

केंद्रों की संख्या पिछली बार से 88 ज्यादा है। आयोग ने 65वीं प्रारंभिक परीक्षा में 800 परीक्षा केंद्र बनाए थे। कोरोना के बीच परिवहन में परेशानी को देखते हुए ही बीपीएससी ने छोटे जिलों अरवल, शिवहर और शेखपुरा में परीक्षा केंद्र नहीं दिया है। कोरोना काल में परिवहन की परेशानी के बावजूद तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए बीपीएससी ने 66वीं पीटी के लिए सभी पुरुष परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले से बाहर रखा है। यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ने फीड किया है और इसमें पुरुषों को गृह जिला छोड़ 35 में से किसी भी जिले में केंद्र देने का विकल्प है। महिलाओं के लिए गृह जिले का ऑप्शन इसमें फीड है। 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here