पटनाः बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद से हटाए गए आईपीएस अधिकारी आलोक राज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने एक बार फिर से नया प्रभार दिया है। पिछले हफ्ते डीजीपी के पद से हटाए जाने के बाद आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज बिहार कैडर के सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं। उनके जूनियर आर. एस. भट्टी को डीजीपी बनाया गया था, लेकिन उन्होंने अचानक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वापसी मांग ली। उस समय राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने आलोक राज को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया। इसके साथ ही आलोक राज को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का महानिदेशक-सह-अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बना दिया गया।
अब उन्हें बिहार कर्मचारी चयन आयोग अधिनियम 2002 की धारा 3 के तहत नई जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में मिली है। इससे पहले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद सोहेल के पास अब तक बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार था। उन्हें उस प्रभार से मुक्त करते हुए यह प्रभार ‘अतिरिक्त’ के रूप में पूर्व आईपीएस आलोक राज को दिया गया है।
ये भी पढ़ें…BPSC 70वीं की इस सेंटर की परीक्षा रद्द, आयोग ने लिया फैसला, जानिए कब होगी फिर से एग्जाम ?