बिहार चुनाव 2025 को लेकर अमित शाह की अहम बैठक, रणनीति पर हुआ गहन मंथन
पटना/दिल्ली – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। गुरुवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रबंधन समिति की हाई-लेवल बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय सहित संगठन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बिहार के सभी 38 जिलों की राजनीतिक स्थिति, प्रत्याशियों के चयन, सीटवार समीकरण और प्रचार रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि इस चुनाव को बीजेपी “विकास बनाम वादों की राजनीति” के रूप में लड़ेगी।
अमित शाह बोले – “बीजेपी का लक्ष्य है हर बूथ पर संगठन की मजबूती”
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,
“हर बूथ पर बीजेपी की मौजूदगी महसूस होनी चाहिए। हर कार्यकर्ता को यह चुनाव अपना व्यक्तिगत दायित्व समझकर लड़ना है।”
उन्होंने संगठन को निर्देश दिया कि बूथ सशक्तिकरण, सोशल मीडिया कैंपेन, और जनसंपर्क अभियान को और प्रभावी बनाया जाए।
पार्टी की योजना है कि इस बार हर विधानसभा में 10 लाख नए मतदाताओं तक सीधे संपर्क अभियान चलाया जाए।
मुख्यमंत्री चयन को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान

बैठक के दौरान जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर सवाल किया, तो अमित शाह ने बेहद स्पष्ट शब्दों में कहा —
“बीजेपी में मुख्यमंत्री का चयन विधायक दल करेगा, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं।”
इस बयान के बाद बिहार बीजेपी के अंदर चल रही अटकलों पर विराम लग गया। शाह का यह बयान यह भी संकेत देता है कि पार्टी इस बार चेहरा नहीं, प्रदर्शन को प्राथमिकता देगी।
टिकट बंटवारे और असंतोष पर सख्त संदेश
बैठक में टिकट बंटवारे और सीट शेयरिंग के बाद उभरे असंतोष पर भी चर्चा हुई।
अमित शाह ने प्रदेश नेतृत्व से कहा कि “जो भी नाराज हैं, उन्हें समझाइए, लेकिन अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की जमीनी रिपोर्ट तलब की और सीट-वार तैयारियों की समीक्षा की।
सूत्रों के मुताबिक, शाह 30 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार चयन खुद मॉनिटर कर रहे हैं।
अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा – तरैया से होगी चुनावी बिगुल की शुरुआत
अमित शाह शुक्रवार (17 October 2025) से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे।
उनका पहला कार्यक्रम सारण जिले के तरैया (Tairaya) में होगा, जहाँ वे एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे और चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
इसके बाद वे अमनौर में उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शाम को पटना के ज्ञान भवन में “बुद्धिजीवी सम्मेलन” को संबोधित करेंगे, जिसमें राज्यभर के शिक्षाविद्, उद्योगपति और चिकित्सक भाग लेंगे।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/congress-first-list-bihar-election-2025/
अमित शाह ने प्रदेश भाजपा की तैयारी पर जताई नाराज़गी
बैठक के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह पार्टी की मौजूदा तैयारियों से “पूरी तरह संतुष्ट” नहीं दिखे।
उन्होंने नेताओं से कहा कि “कुछ सीटों पर संगठन की पकड़ कमजोर है और जमीनी कार्यकर्ताओं से जुड़ाव बढ़ाना होगा।”
इस दौरान शाह ने कहा कि
“चुनाव को जीतने के लिए हमें सत्ता के अहंकार नहीं, सेवा के संस्कार से आगे बढ़ना होगा।”
यह बयान कार्यकर्ताओं के लिए एक मोटिवेशनल टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है।
एनडीए में तालमेल और समन्वय पर विशेष जोर
अमित शाह ने प्रदेश पदाधिकारियों से एनडीए (NDA) के भीतर चल रही गतिविधियों की रिपोर्ट ली।
उन्होंने कहा कि “गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट स्तर पर तालमेल बेहद अहम है।”
इस बैठक में जदयू, हम और लोजपा (रामविलास) के साथ समन्वय बनाए रखने पर विशेष चर्चा हुई।
पार्टी का लक्ष्य है कि 2020 की तुलना में 20% अधिक वोट शेयर हासिल किया जाए।
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
सोशल मीडिया और ग्राउंड कैंपेन पर बना विशेष सेल
अमित शाह ने इस चुनाव के लिए एक डिजिटल कमांड सेल के गठन की घोषणा की है।
यह सेल फेसबुक, इंस्टाग्राम, X (Twitter) और YouTube पर पार्टी के चुनाव प्रचार को मॉनिटर करेगा।
साथ ही, युवा और प्रथम-मतदाता वर्ग के लिए विशेष वीडियो सीरीज भी लॉन्च की जाएगी।
शाह का संदेश – “जनता तय करेगी बिहार का भविष्य”
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा —
“बीजेपी बिहार में विकास, रोजगार और स्थिरता का वादा लेकर उतरी है। मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी।”
इस बयान ने एक बार फिर अमित शाह की जनकेंद्रित राजनीति की झलक दिखाई।
बैठक के बाद सभी नेताओं को जिलावार टास्क सौंपे गए हैं और रिपोर्ट सीधे दिल्ली मुख्यालय को भेजी जाएगी।
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar