पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले सीतामढ़ी में भाजपा नेता अमित शाह (Amit Shah) ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) को जिताने की अपील की। अमित शाह ने मां सीता की धरती से ऐलान किया कि पाक अधिकृत कश्मीर ले कर रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला पर प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग कहते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर मत मांगिए। फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस डरती है। अरे राहुल बाबा… आपको डरना है तो डरिए पाकिस्तान के एटम बम से, लेकिन 130 करोड़ का महान भारत है, किसी से नहीं डरता है। मैं आज सीता माता की धरती से कह कर जाता हूं। पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है, रहेगा और हम लेकर रहेंगे।
अमित शाह का लालू यादव पर तंज
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं लालू जी से पूछना चाहता हूं बिहार और केंद्र में मिलाकर 25 साल सत्ता में रहे। आपने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना याद नहीं आया ? आपको याद नहीं आएगा.. आपका काम तो बेटा, बेटी, दूसरी बेटी, तीसरी बेटी को ही देखना है। कर्पूरी ठाकुर वह व्यक्ति थे जिन्होंने पिछड़ा, अति पिछड़ा, किसान, गांव, गरीब और दलित सभी के जीवन को आगे बढ़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार भी इस एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं। इसलिए मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया। हमेशा के लिए इतिहास में अमर करने का काम किया।
कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठ गए
अमित शाह ने लालू यादव से पूछा कि आप सालों से पिछड़ा वर्ग की राजनीति कर रहे हैं। मैं जानता हूं आप बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। सत्ता की ललक इतनी भी क्या.. आप सत्ता के लिए पिछड़ा वर्ग के विरोधी कांग्रेस पार्टी की गोदी में बैठे हैं। उन्होंने कहा कि 60 सालों तक कांग्रेस पार्टी और लालू जी ने राज किया, लेकिन कभी 60 करोड़ गरीबों का भला करने का सोचा क्या… नरेंद्र मोदी ने 60 करोड़ गरीबों को आगे बढ़ने का काम किया है। लालू जी मैं आपसे पूछने आया हूं. बिहार के अंदर 15 साल मुख्यमंत्री रहे. केंद्र में मंत्री रहे, केंद्र से बिहार को कितना रुपया मिला? भाई मैं भी बनिए का बेटा हूं… जवाब लेकर आया हूं. 2004 से 14 तक बिहार को 2 लाख 80000 करोड़ रूपया मिला. मोदी जी ने 10 साल में 11 लाख 23 हजार करोड़ रूपया दिया।
रीगा चीनी मील चालू करने का ऐलान
अमित शाह ने जदयू प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते हुए बात का ऐलान किया कि सीतामढ़ी का रीगा चीनी मील को जल्द ही चालू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चालू करने का काम भारतीय जनता पार्टी का है। इसका सीधा लाभ यहां के किसानों मजदूरों को मिलेगा। यहां चीनी भी बनेगी और एथेनॉल का भी उत्पादन होगा। आप बताओ यहां जंगल राज चाहिए या विकास राज चाहिए? लालू एंड कंपनी विकास कर सकती है क्या… इन्हें तेल पिलावन लठिया घुमावन राज चाहिए, क्या इससे भला होगा ? बिहार का बिहार को आगे केवल नरेंद्र मोदी ला सकते हैं। साथ ही कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार चल रही है और लगातार विकास का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें…बिहार के लोगों से लालू यादव ने की अपील, बोले-संविधान बचाने के लिए करें मतदान