भूकंप के झटकों से थर्राया मणिपुर, रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता

By sumit rawat 118 Views
2 Min Read

नई दिल्ली. सोमवार देर रात करीब 2 बजकर 39 मिनट पर मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र मणिपुर के 55 किलोमीटर पूर्व में उखरूल में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई. हालांकि ये झटके मध्यम तीव्रता के ही थे. इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है. इससे पहले 11 अगस्त को शाम करीब साढ़े सात बजे मणिपुर के कुछ हिस्सों में भूकंप आया था.

सोमवार रात 9 बजकर 27 मिनट पर भी भूकंप के झटके मणिपुर केशिरुई जिले में महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके हल्की तीव्रता के थे और रिक्टर स्केल पर इनका तीव्रता 3.7 मापी गई. इससे पहले लेह-लद्दाख में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं.

इससे पहले लेह-लद्दाख में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार को शाम सात बजकर 13 मिनट पर भूकंप आया.

बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के तमाम हिस्सो में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.पिछले महीने गुजरात के कच्छ में भी भूकंप आया था.हाल ही में दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Share This Article