बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए ईवीएम में बंद 3,733 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. एनडीए और महागठबंधन के बीच टक्कर चल रही है. रुझान देखकर लग रहा है कि इस बार एग्जिट पोल के अनुमान फेल हो सकते हैं.
-मोकामा से अनंत सिंह की जीत, जेडीयू प्रत्याशी राजीव लोचन सिंह को हराया
लौरिया से बीजेपी के बिनय बिहारी जीते, आरजेडी के शम्भु तिवारी को हराया
– हाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह विजयी, उन्होंने राजद के देव कुमार चौरसिया को लगभग 5231 वोट से पराजित किया.
-रामगढ़ से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह चुनाव हारे, बसपा के अंबिका सिंह की हुई जीत.
– मोहनियां सीट से आरजेडी के संगीता कुमार ने बीजेपी के निरंजन राम को दी शिकस्त.
-बेनीपुर सीट से जेडीयू के विनय कुमार चौधरी चुनाव जीते.
– मनेर से आरजेडी के भाई वीरेंद्र चुनाव जीते, बीजेपी प्रत्याशी निखिल आनंद को भारी मतों से दी शिकस्त
– नपटिया से बीजेपी के उमाकांत सिंह जीते, कांग्रेस के अभिषेक रंजन को हराया
– ढाका विधानसभा सीट से बीजेपी के पवन जयसवाल ने जीत दर्ज की.
– मुजफ्फरपुर सीट से नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा चुनाव हारे.
– पटनासाहिब सीट से बीजेपी के नंद किशोर यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण कुशवाहा को दी शिकस्त.
– सुपौल विधानसभा से जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव की हुई जीत.
– सकरा से जदयू उम्मीदवार अशोक कुमार चौधरी जीते.
– बाल्मीकिनगर से जदयू के धीरेन्द्र प्रताप सिंह जीते.
– बगहा से भाजपा के राम सिंह जीते.
– कांग्रेस के जेयश मंगलम सिंह हारे.
– बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से राजद उम्मीदवार शतानंद संबुद्व उर्फ ललन यादव चुनाव जीते. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 13,846 मतों से शिकस्त दी .
-दरभंगा ग्रामीण से आरजेडी के ललित यादव चुनाव जीते, जेडीयू के फराज फातमी चुनाव हारे.
– बेतिया बिधानसभा से बीजेपी के रेणु देवी की हुई जीती
– दरभंगा से बीजेपी के संजय सरावगी जीते, राजद के अमरनाथ गामी हारे.
-चेरियाबरियारपुर से नीतीश सरकार के मंत्री मंजू वर्मा चुनाव हारी.
– बाल्मीकिनगर से जदयू के धीरेन्द्र प्रताप सिंह जीते
– केवटी से आरजेडी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दकी चुनाव हारे, उन्हें एनडीए समर्थित बीजेपी के प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने शिकस्त दी.
– केवटी से भाजपा के मुरारी मोहन झा लगभग 5000 मतों से चुनाव जीते है.