नेशनल फुटबॉल महिला वर्ग के आठवें मैच में आंध्र प्रदेश ने दिल्ली को हराया

2 Min Read

.
बेगूसराय, संवाददाता
बेगूसराय रिफायनरी के मैदान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 नेशनल फुटबॉल के महिला वर्ग में आठवां मैच दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच खेला गया।
दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच रोमांचक मुकाबला रहा. इस कांटे की टक्कर में आंध्र प्रदेश ने दिल्ली को 3- 1 से हराया.बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने पहले हाफ में एक-एक गोल किया. दिल्ली दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं कर सकी. वही आंध्र प्रदेश की टीम ने दूसरे हाफ में दो गोल दाग दिए।
दिल्ली की तरफ से पहला और एकमात्र गोल 45 वे मिनट पर नीतिका नेगी ने किया। आंध्र प्रदेश की ओर से कप्तान मंडला अनुषा ने 42 में और 82 में मिनट पर दो गोल दागा. तथा दूसरे हाफ में मैच के आखिरी मिनट में आंध्र प्रदेश की साई वर्षीता ने एक गोल कर अपनी टीम को 3 -1से जीत दिला दी। हालांकि मैच के 65 वें मिनट पर साईं वर्षीता को येलो कार्ड भी दिखाया गया था।
बेगूसराय की महापौर पिंकी देवी, रिफाइनरी के ईडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय ,खेल पदाधिकारी ऐश्वर्या कश्यप , बेगूसराय प्रखंड पदाधिकारी, पूर्व महापौर संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियो एवं अतिथियों ने आइओसीएल ग्राउंड में खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।
खेल अधिकारी ऐश्वर्या कश्यप ने दोनों टीमों का स्वागत किया और विजेता टीम को जीत की बधाई दी.यमुना भगत स्टेडियम बरौनी में हरियाणा और मणिपुर के बीच दूसरा मैच खेला गया. जिसमें हरियाणा ने पहले हाफ में 1 गोल और दूसरे हाफ में 1 गोल किया वही मणिपुर पहले हाफ में मात्र एक गोल कर सका। हरियाणा की ओर से पहले हाफ में 40 में मिनट पर सिमरन ने एक गोल दागा। फुटबॉल महाकुंभ को लेकर पूरे जिले में उत्साह देखा जा रहा है। दूर-दूर से लोग फुटबॉल का मैच देखने के लिए दोनों ही स्टेडियम आ रहे हैं और जिला प्रशासन के आयोजन को शानदार बताया

Share This Article