रजौन(बांका), संवाददाता
रजौन प्रखंड अंतर्गत संझा श्यामपुर पंचायत के संझा गांव के वार्ड नंबर आठ में अर्द्ध निर्मित आंगनबाड़ी भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के बाद इसपर गांव के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। लाचार बच्चे सुविधा विहीन सामुदायिक भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी ही नहीं है। लोगों ने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन के लिए पैसा आवंटित हुआ और खर्च भी हो गया।
इसके बावजूद आज भी आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य अधूरे पड़े हैं। सरकार द्वारा विकास के नाम पर लाखों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं, और यह कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 190, 2015 से अब तक अर्द्ध निर्मित ही पड़ा हुआ है। जिस कारण यहां के बच्चे को पढ़ने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
इस दौरान ग्रामीण बलराम कुमार ने बताया कि 9 साल पहले आंगनबाड़ी केंद्र यहां बनना शुरू हुआ था, जो आज दिन तक यहां अर्द्ध निर्मित पड़ा हुआ है। कई बार विभाग से संबंधित पदाधिकारी से शिकायत की गयी लेकिन आज तक आंगनबाड़ी भवन का कार्य पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में भवन निर्माण के समय सारा पैसा उठा लिया गया था और 9 साल बीत गये, लेकिन भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया।
9 साल से नहीं बन सका आंगनबाड़ी भवन
