पशु तस्करी का भंडा फोड़, 7 मवेशी बरामद

1 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज में पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बहादुरगंज थाना पुलिस ने अररिया-गलगलिया मुख्य मार्ग (एनएच 327 ई) पर गुंजन मारी चौक के पास एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। वाहन से कुल 7 मवेशियों को बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने वैन नंबर WB 73 H 0979 से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के धौगामा टोला अरेला निवासी धनराज कुमार (23) और प्रवीण कुमार (19) शामिल हैं। घटना में इस्तेमाल पिकअप वैन को जब्त किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी मवेशियों को पिकअप वाहन में भरकर कल्याणपुर हाट से गलगलिया ले जा रहे थे। उनके पास मवेशियों के कोई वैध कागजात नहीं मिले। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बहादुरगंज थाना में केस नंबर 168/25 दर्ज कर लिया है।
अररिया-गलगलिया मार्ग इन दिनों मवेशी और मादक पदार्थों की तस्करी का प्रमुख रास्ता बन गया है। किशनगंज एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फिर भी तस्करी पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Share This Article