बिहार के इस रूट पर पहली बार चली ट्रेन, आजादी के बाद बना इतिहास, इलाके में खुशी की लहर..

By Aslam Abbas 553 Views
2 Min Read

आजादी के बाद पहली बार अररिया से गलगलिया तक सीधी ट्रेन चलाई गई।  सीमांचल के लोगों की लंबे समय से चली आ रही यह मांग अब पूरी हो गई है। केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत इस रेल लाइन का निर्माण कार्य अब पूरी तरह से संपन्न हो चुका है।

अररिया कोर्ट स्टेशन से गलगलिया तक पहली बार ट्रेन के ट्रायल रन ने इलाके में ऐतिहासिक क्षण पैदा कर दिया। पांच डिब्बों के साथ इंजन ने जैसे ही नई रेल लाइन पर दौड़ लगाई, स्थानीय लोगों की आंखें खुशी से भर आईं। दशकों से ट्रेन का सपना देख रहे इस क्षेत्र के निवासियों के लिए यह पल भावुक कर देने वाला रहा।

इस अवसर पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रति आभार जताया। खासकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए लोगों ने उन्हें बधाई दी।

यह रेल परियोजना अररिया से ठाकुरगंज होते हुए गलगलिया तक जाती है, जहां पहले कभी ट्रेन नहीं चली थी। पहली बार अपने गांव के बगल से ट्रेन गुजरते देख किशोरों और बुजुर्गों की आंखें नम हो गईं। गांवों में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

ट्रायल के दौरान सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उन्होंने इसे विकास की नई शुरुआत बताया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह रेल लाइन न सिर्फ लोगों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि आर्थिक विकास का भी नया रास्ता खोलेगी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से अररिया के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होती दिख रही है। अब सभी को नियमित ट्रेन संचालन का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें…राजगीर में बनने जा रहा भारत का चौथा शेर प्रजनन केंद्र, वन विभाग की तैयारी तेज..

Share This Article