अरिस्टो फार्मा 500 युवाओं को देगा रोजगारअपने सीएसआर फंड से रोजगार देने का वादा किया अरिस्टो ने : एमडी उमेश शर्मा

By Team Live Bihar 56 Views
2 Min Read

जमुई, संवाददाता
दवा कंपनी अरिस्टो के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा ने जमुई के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि अरिस्टो फार्मा के सीएसआर फंड से जमुई में कई सामाजिक और विकास कार्य किए जाएंगे। करिश्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने इसका रोडमैप तैयार किया है। शर्मा ने जमुई के 500 बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया। साथ ही कैंसर मरीजों को विशेष सहायता देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि, ‘स्थानीय स्तर पर मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को भी सीएसआर फंड से काम करना चाहिए। इस संबंध में सरकार और मंत्रियों से चर्चा की गई है।’ विधायक श्रेयसी सिंह की मांग पर एमडी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का आश्वासन दिया।
विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि उद्योग जगत और समाजसेवी संस्थाओं के सीएसआर योगदान से ग्रामीण विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है। समाज और सरकार को मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करना चाहिए।
पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे जिले के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और अरिस्टो एमडी का अभिनंदन किया।

Share This Article