अशोक चौधरी का RJD पर तंज, बोले- भैंस पर बैठकर पढ़ाई करती थी जनता, CM नीतीश ने बनवाए स्कूल

By Team Live Bihar 72 Views
1 Min Read

जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चुनाव प्रचार पर निकले. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘बिहार में ऐसे लोग शिक्षा पर बात कर रहे हैं, जिनके राज में चरवाहा विद्यालय खुलवाया गया था’. उन्होंने कहा कि चरवाहा विद्यालय का बिहार में क्या हाल हुआ था, वह प्रेदश की जनता भली-भांति जानती है.

अशोक चौधरी ने आगे कहा कि लालू यादव बिहार की जनता को भैंस पर किताब लेकर पढ़ने को कहते थे. इस परिस्थिति को नीतीश कुमार ने बदला है. उन्होंने कह कि नीतीश कुमार ने बिहार में 25 हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय बनवाए हैं. सूबे में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज लगातार खुल रहे हैं. जदयू नेता ने कहा कि स्कूल के निर्माण के बाद नीतीश कुमार शिक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत हैं.

अशोक चौधरी ने कहा कि उस दौर पलायन राजद कार्यकाल से शुरू हुआ था. जनता से आरजेडी का कार्यकाल छिपा हुआ नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के जनता नीतीश के विकास कार्य से संतुष्ट है और जनता नीतीश कुमार को एक बार फिर से सीएम बनाने का कार्य करेगी.

Share This Article