पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा वीडियो जारी करने के एक दिन बाद ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जोरदार पलटवार किया है।अशोक चौधरी ने वीडियो जारी किया है जिसमें लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार को कह रहे हैं कि हमने फोन किया था और कहा था कि देखो क्या हो रहा है ? हमारे बंटवारे का लाभ ले लिया, यह बात नीतीश कुमार को कह रहे था। यह एक इंटरव्यू का वीडियो है।
अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस भाषण का वीडियो भी जारी किया है जिसमें तेजस्वी यादव गांधी मैदान में शिक्षकों से पूछ रहे हैं कि आपको जिसने नौकरी दिया है उसके लिए आप खड़ा होकर ताली बजा दीजिए यानी वह यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के लिए ताली बजाये।
इसके अलावा लालू प्रसाद यादव का एक और वीडियो अशोक चौधरी ने जारी किया, जिसमें लाल यादव कर रहे हैं कि विपक्ष का नेता बनने में नीतीश कुमार ने हमारे लिए मदद किया।साथ ही अशोक चौधरी ने लालू राज पर बड़ा हमला किया और कहां की नीतीश कुमार को जो राज मिला था वह लहू लुहान राज्य मिला था, जिसमें 118 नरसंहार का राज मिला था। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में सांप्रदायिक घटना होती थी।
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकाल में अपहरण जैसी घटना को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को अपना राज्य देखना चाहिए, ना कि नीतीश कुमार पर सवाल उठाये। साथ ही कहा कि नीतीश कुमार की ईमानदारी और सादगी पर सारा देश अभिमान करता है। उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप इधर कीचड़ फेकेंगे, तो आप खुद किचड़ में डूबे हुए रहेंगे।
ये भी पढ़ें…JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा काफी बेबस हो गए! आखिरकार 24 घंटे में ही फैसला लेना पड़ा वापस..