एनडीए की बैठक में विधानसभा चुनाव और पीएम मोदी की यात्रा पर चर्चा भाजपा कार्यालय में हुई घातक दलों की बैठक

1 Min Read

पटना, संवाददाता।
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर शनिवार को पटना में एनडीए घटक दलों की बैठक भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव और पीएम मोदी की यात्रा पर चर्चा हुई। बैठक में 10 जिलों के सांसदों और विधायकों के साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जदयू से ललन सिंह , संजय झा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित हम, लोजपा आदि घटक दलों के नेता मौजूद थे।
बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मधुबनी के डीएम-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को बिहार दौरा प्रस्तावित है। वे मधुबनी में एक जनसभा करने के अलावा पंचायती राज प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे। इसमें मधुबनी के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, अररिया, सहरसा और सुपौल के पंचायती राज प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तर बिहार के 10 सांसदों और 69 विधानसभा के पंचायत प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी।

Share This Article