बिहार के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब यूट्यूबर मनीष कश्यप की कुछ लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पीरबहोर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीएमसीएच कैंपस में मारपीट की घटना हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप की जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
दरअसल यूट्यूबर मनीष कश्यप और डॉक्टरों के बीच झगड़ा हो गया था। पटना के टाउन एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है। अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट की घटना के दौरान पीएमसीएच परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने बताया कि यूट्यूबर कैंपस में वीडियो शूट कर रहा था, जिसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और बात बिगड़ गई।
ये भी पढ़ें…5 करोड़ की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार