अबीर लगाने गई बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, वकील गिरफ्तार पड़ोसी को बड़े पापा कहकर बुलाता थी, आरोपी के घर से रोते-रोते मां के पास भागी पीड़िता

By Team Live Bihar 35 Views
2 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में दुष्कर्म की कोशिश पर वकील की गिरफ्तारी हुई है। पीड़िता आरोपी के घर के बगल में ही रहती है। होली वाले दिन शुक्रवार को 10 साल की बच्ची वकील के पास अबीर लगाने गई थी। इसी दौरान वकील ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। बच्ची और वकील के बीच कोई रिश्ता नहीं है, पर पीड़िता उसे बड़े पापा कहकर बुलाती थी।
बच्ची किसी तरह भागकर अपने घर आई। वो काफी रो रही थी। उसने सारी बात अपनी मां को बताया। उसी दिन पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत की। अगले दिन 15 मार्च को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र की है।
पीड़िता की मां ने आवेदन में जिक्र किया गया है कि मेरी 10 वर्षीया बेटी शुक्रवार की शाम को पड़ोस के उमाशंकर उर्फ मुन्ना झा के घर गई थी। मुन्ना झा ने बेटी के साथ जबरदस्ती की।पीड़ित ने बताया कि वकील ने गाली देकर डराया कि अगर किसी को इस बारे में कुछ भी बताया तो जान से मारकर फेंक देंगे। महिला ने आवेदन में दावा किया है कि उमाशंकर झा उर्फ मुन्ना झा शराब के नशे में था।
इस सिलसिले में कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि ऐसा मामला सामने आया है। 10 वर्षीय बच्ची ने बताया कि उसी के मोहल्ले के एक आदमी ने उसके साथ गलत करने की कोशिश की। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस तत्परता से काम कर रही है। जो भी गलत करेंगे उसे गिरफ्तार करके जेल भेजेंगे।

Share This Article