आम व्यापारी से 1.46 लाख की लूट की कोशिश

2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के रूईधासा ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश हुई थी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना क्षेत्र निवासी आम व्यापारी मोहम्मद रज्जब अली जब माधव नगर सब्जी मंडी से आम बेचकर किशनगंज बस स्टैंड की ओर टोटो से जा रहे थे, तभी छह अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। पिस्टल दिखाकर उनसे झोला छीना गया, जिसमें 1.46 लाख रुपए थे। अपराधियों ने लूट के बाद झोला पुल के नीचे फेंका, जहां एक और अपराधी पहले से घात लगाकर बैठा था। वह झोला लेकर मौके से फरार हो गया। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद किशनगंज थाना में कांड संख्या 258/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी दौरान सूचना मिली कि एक अपराधी हथियार लहराते हुए गाड़ीवान मोहल्ला की ओर भाग रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पुल के पास से दबोच लिया। उसके पास से अर्ध-स्वचालित पिस्टल बरामद हुई, जिसके आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 259/25 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की गई और पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद राशिद अनवर, समीर (20), नकीम (19), आसिफ अंसारी (26) और काशिफ अंसारी शामिल हैं। सभी आरोपी किशनगंज जिले के निवासी हैं। काशिफ अंसारी पर पहले से जीआरपी किशनगंज थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 49/24 दर्ज है।

Share This Article