औरंगाबाद: SP ऑफिस में पदस्थापित क्लर्क ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

By Team Live Bihar 79 Views
1 Min Read

बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है. जहां एसपी कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क सुधीर कुमार सिन्हा ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह नगर थाना परिसर स्थित आवास में पंखे से लटकता शव बरामद किया गया है.

घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सहित पुलिस के कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शरू की. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की गयी.

अंततः दारोगा संजय कुमार ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की. घटना के संबंध में एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि घटना के पीछे के कारण क्या है? इसकी छानबीन की जा रही है.

बताया जाता है कि एसपी कार्यालय में पदस्थापित सुधीर कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी के बीच किसी मामले को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. इस वजह से वे काफी तनाव में रह रहे थे. इस वजह से वे काफी तनाव में रह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अपना दलबल के साथ नगर थाने पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए.

Share This Article