बालश्रम के लिए दक्षिण भारत ले जाये जा रहे सात बच्चे मुक्त: किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने बचाया, मानव तस्कर फरार

By Team Live Bihar 58 Views
2 Min Read

किशनगंज: किशनगंज में बाल श्रमिक और बाल तस्करी के खिलाफ काम कर रही जन निर्माण केन्द्र और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम ने एक बार फिर बच्चों का रेस्क्यू किया है। रेल थाना और रेलवे पुलिस बल के सहयोग से शनिवार की शाम रेलवे स्टेशन पर चलाये गए विशेष जागरूकता अभियान में सात किशोरों को मुक्त कराया गया।

सभी सात बच्चों की उम्र 14 वर्ष से कम है। संयुक्त टीम की नजर उन सभी बच्चों पर पड़ी जो संदिग्ध अवस्था में बैठे थे। सभी बच्चों से जब पूछताछ की तो पता चला कि वो बेंगलूरु और केरल मजदूरी करने जा रहे थे। जो व्यक्ति उनको बहला फुसलाकर लाया था वो वहां से भाग गया।

संयुक्त टीम ने सभी बच्चों को अपने संरक्षण में लिया। बाल कल्याण समिति किशनगंज के सामने प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति किशनगंज ने मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत इसे बाल गृह कटिहार में आवासित करने का निर्देश दिया। सभी बच्चों के घर की सामाजिक जांच रिपोर्ट मांगी।

इस अवसर पर जन निर्माण केन्द्र किशनगंज की सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर अंजुम, सबीह अनवर, पूजा कुमारी, चाइल्ड हेल्पलाइन से अब्दुल कयूम, कुंदन कुमार एवं रिफत नाज, रेलवे पुलिस बल व रेल थाना के पुलिस बल मौजूद थे।

Share This Article