- Advertisement -

लाइव बिहार: कोरोना से पूरा देश मुक्त हो जाए और कोरोना संक्रमण जल्दी से जल्दी खत्म हो जाए। इसके लेकर श्रीश्री 108 बाबा नागेश्वर ने अपने सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा का अनुष्ठान शुरू किया है। हर साल की तरह इस बार भी नौ लखा मंदिर, सचिवालय में बाबा नागेश्वर ने अपने सीने पर 21 कलश रखकर अनुष्ठान शुरू किया।

बाबा के दर्शन को सुबह से ही लोग आ रहे थे। मंदिर के पुजारी अजीत कुमार झा ने बताया कि बाबा नागेश्वर 25 सालों से अपने सीने पर कलश रख रहे हैं। पूजा के पहले दिन कलश स्थापना होती है और दसवीं के दिन हटती है। ऐसे में इस बार यह कलश 25 अक्टूबर को दसवीं के दिन हटेगा। इस दौरान 216 घंटे तक बाबा ऐसे ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि बाबा पांच दिन पहले से ही खाना छोड़ देते हैं। इसके बाद कलश स्थापना अपने सीने पर करते हैं।

वहीं बाबा नागेश्वर ने बताया कि पूरा देश कोरोना महामारी के संक्रमण से परेशान है। मां से प्रार्थना है कि पूरे देश को कोरोना मुक्त करें। इसी संकल्प से मैंने इस बार कलश स्थापना किया है। सुबह 11 बजे ही बाबा नागेश्वर के सीने पर कलश स्थापित कर दिया गया। मंदिर के व्यवस्थापक प्रो. विजय यादव ने बाबा के सीने पर कलश की स्थापना की है।

आपको बता दें कि शनिवार से ही शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो गई है। देशभर में लोग धूमधाम से यह त्योहार मना रहे हैं। नवरात्रि सकारात्मकता का त्योहार है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाता है। मां दुर्गा के भक्तगण नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं और पूरे मन से देवी के नौ रूपों की पूजा करते हैं। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here