bridge
- Advertisement -

पटना डेस्कः जमुई जिले के सोनो प्रखंड में कोजवे पर बना बेली ब्रिज धसने के कगार पर है। बताया जा रहा है कि बेली पुल पिछले साल ही नीतीश कुमार ने बनवाया था। जमुई में सोनो में बना ब्रिज पानी के बहाव में डैमेज हो गया है। पुल का एक पाया धंस गया है। इस पुल का सीएम नीतीश ने डेढ़ महीने पहले ही निरीक्षण करने भी गए थे। तब उन्होंने सोनो की जनता से समानांतर पूल बनाने का वादा किया था। लेकिन अभी वह वादा पूरा भी नहीं हुआ था और पुल धंसने के करार पर है। ग्रामीणों की माने तो मानक के विपरीत बालू उठाव के कारण पुल धंस रहा है। पुल के धंसने से सोनो प्रखंड के 18 पंचायत का प्रखंड मुख्यालय से आवागमन बाधित हो गया है।

बता दें कि बेली पुल का उद्घाटन अक्टूबर 2023 को हुआ था, जबकि सितंबर 2024 में ही टूट गई है। बेली पुल से वाहन तो छोड़ दीजिए पैदल भी चलना बंद कर दिया गया। जिससे कि लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय आने में लोगों को बहुत मुश्किल हो रही और कई किलोमीटर की दूरी घूम कर प्रखंड कार्यालय और स्वास्थ्य केंद्र आना पड़ेगा। वहीं लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुल को दुरुस्त नहीं किया गया और सरकार अगर नए पुलों का निर्माण नहीं करती है तो अगर कोई बीमार पड़ते हैं या प्रसव के लिए प्रसव पीड़िता को लेकर अस्पताल जाना होगा तो कई किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ेगा और वह भी सड़क काफी जर्जर है। 

वही टूटे हुए पुल का निरीक्षण करने के लिए जमुई की नई नवेली जिला पदाधिकारी अभिलाष शर्मा पहुंची थी। वहीं निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त हुई है। हम लोगों के द्वारा निरीक्षण किया गया है टेक्निकल टीम बुलाई जा रही हैआरसीडी के टेक्निकल टीम के द्वारा जांच के बाद आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी। विभाग के द्वारा जानकारी मिली है कि नए पुल का भी यहां पर निर्माण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें…बिहार में बढ़ रहा डेंगू का मामला, एक दिन में मिले 128 नए मरीज मिले, लोगों से सतर्क रहने की अपील

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here