- Advertisement -

किशनगंज: जिलाधिकारी तुषार सिंगला के अनुमोदन के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज के आदेशानुसार सोमवार से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।

इसके तहत जिले में जगह-जगह बाल विवाह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस सिलसिले में जिला के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। सोमवार से जागरूकता अभियान के तहत शुरू हुआ नुक्कड़ नाटक 21अगस्त तक जिला के सातों प्रखंडों में चलेगा। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज मो० अजमल खुर्शीद ने बताया कि बाल विवाह समाज में ऐसी कुरीतियां हैं जो लड़कियों को अपने लक्ष्य तक पहुचने से रोकती है इससे समाज का विकास रुक जाता है, कम उम्र में शादी से महिलाओं की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं जिस कारण वे आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पातीं। वे अपने सपनों को साकार नहीं कर पातीं।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने यह भी बताया समाज में लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए बाल विवाह को जड़ से मिटाना होगा इसके लिए हम सभी को समाज के प्रति जागरूक होना अनिवार्य है। हम सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी और‌ यह सबों की जिम्मेदारी भी है कि समाज में कही भी बाल विवाह होता है तो उसे रोकना है, यदि परिवार नहीं मानता है तो जिला प्रशासन को सू चना तुरंत दें इस पर त्वरित कार्यवाई की जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here