बिहार विधान परिषद की 8 सीटों के लिए मतगणना शुरू

By Team Live Bihar 56 Views
3 Min Read

बिहार में पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज सुबह आठ बजे से आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में मतगणना शुरू हो गई है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुछ देर बाद हो जाएगा। इसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मंत्री नीरज कुमार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी नवल किशोर यादव प्रमुख हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशियों के लिए 6000 मतदाताओं ने मतदान किया है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 प्रत्याशियों के लिए 57 हजार मतदाताओं ने मतदान किया है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम दोपहर बारह बजे तक आने की संभावना है जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए रात में परिणाम आएगा।

बिहार विधान परिषद् के लिए सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना कार्य आयुक्त कार्यलय परिसर में शुरू हो गया है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है। मतगणना केन्द्र पर चप्पे -चप्पे पर समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आयुक्त कार्यालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर वीडियोग्राफी करायी जा रही है। जिलाधिकारी सुब्रत सेन भी आयुक्त कार्यालय कैम्प कर रहे हैं।

पूर्णिया में कोशी स्नातक निर्वाचन के लिए मतगणना शुरू। 17 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत। 59000 वोटों की होगी गिनती। बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन के तहत 17 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला हो जाएगा। मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है। पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन व जिलाधिकारी राहुल कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद हैं। चुनाव में 59 हजार से अधिक मतदाता ने मतदान किया था।

बैलट पेपर को तीन अलग-अलग जगह पर रखा जा रहा है एक जगह वैध मतपत्र दूसरे जगह अवैध मतपत्र तथा तीसरे जगह संदिग्ध मतपत्र। मतपत्रों की अभी तक गणना शुरू नहीं हुई है अधिकारियों का कहना है कि मतपत्रों का बंडल बनाने में 4 से 5 घंटे लगेंगे उसके बाद काउंटिंग शुरू होगी। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

Share This Article