- Advertisement -

गया: गया के बाराचट्टी प्रखण्ड की धनगाई थाने की पुलिस की टीम पर बालू धंधेबाजों ने इटवा गांव के पास हमला कर दिया। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। जख्मी पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी लाया गया है। हालांकि, उन्हें मामूली चोट ही आई है।

थाना प्रभारी आनंदराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि इटवा नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित इलाके में पुलिस दल कार्रवाई करने के लिए निकली थी। पुलिस की टीम बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ला रही थी। इस दौरान इटमा गांव के 50-60 की संख्या में लोग लाठी डंडा से लैस होकर पुलिस दल पर हमला बोल दिया।

हमले में दारोगा वीरेंद्र कुमार यादव, सिपाही लालू यादव, बिट्टू मुर्मू, जय प्रकाश सिंह, दीपक कुमार, चालक सुरजीत कुमार घायल हो गए। इस दौरान हमलावर भीड़ ने पुलिस कर्मियों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पतलूका कैंप से सशस्त्र सीमा बल के जवानों को बुलाया गया। सशस्त्र सीमा बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे तब थाना कर्मियों को सुरक्षित मौके से थाना लाया गया।

हालांकि, इस बीच हमलावर पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर छुड़ा कर भाग गए। घटना में घायल हुए सभी कर्मियों को बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सभी सुरक्षाकर्मियों को अंदरुनी चोट लगी है।

इधर, घटना के बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने इटमा गांव में छापेमारी अभियान चलाया, लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही गांव के अधिकांश मर्द गांव छोड़ कर भाग गए। हालांकि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। लोगों का कहना है कि संबंधित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चोरी छिपे बालू का कारोबार किया जाता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here