उलाय नदी का जलस्तर बढ़ने से बरमसिया पुल खतरे में

By Team Live Bihar 65 Views
1 Min Read

जमुई, संवाददाता
जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में गणेशी मंदिर के पास उलाय नदी का जलस्तर शनिवार शाम को अचानक बढ़ गया। मात्र 15 मिनट में पानी बरमसिया पुल की सतह से एक फीट नीचे तक पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग पुल पर जमा हो गए। इससे जर्जर पुल पर अतिरिक्त दबाव पड़ा।
जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही डीएम ने झाझा थाना अध्यक्ष, अंचलाधिकारी और पुलिस बल को मौके पर भेजा। प्रशासन ने तुरंत पुल को दोनों तरफ से खाली करवाया।
पुल के नीचे पाया संख्या 3 के पास बने गड्ढे से पानी का बहाव अत्यधिक तेज था। इस कारण पुल के मध्य में दरार आ गई। प्रशासन ने पुल पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।बरमसिया, चिता चक, चांय और महापुर समेत कई गांवों के लोग गणेशी मंदिर के पास रुक गए। वे देर रात तक पानी की गति कम होने का इंतजार करते रहे।
पुलिस बल को रात भर पुल पर तैनात किया गया। प्रशासन ने लोगों से पुल का उपयोग न करने की अपील की है। जलस्तर सामान्य होने और इंजीनियरों की जांच पूरी होने तक पुल बंद रहेगा। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।

Share This Article