BCA सुपर लीग सिनीयर में कैमूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 220 रन बनाए

By Aslam Abbas 73 Views
1 Min Read
टॉस करते खिलाड़ी

पटनाः बीसीए (BCA) सीनियर वर्ग के घरेलू टूर्नामेंट के सुपर लीग की शुरुआत मोइनुल-हक स्टेडियम के मैदान पर खेला गया। यह मैच गया और कैमूर के बीच के खेला गया है। इस मैच में कैमूर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल की समाप्त होने तक सात विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिया।

कैमूर (Kaimur) की ओर से शशांक उपाध्याय और और अभिषेक कुमार सिंह ने पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान किया। शशांक को 66 रनों के स्कोर पर नितीश ने बोल्ड किया। कैमूर की ओर से अभिषेक कुमार सिंह 37 रन, गुपिल राय 35 रन, राहुल चौबे 4 रन, सत्यम कुमार यादव 28 रन, राजू कुमार शर्मा 11 रन और अनुभव सिंह 4 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शिवम सिंह यादव 15 रन और विकाश पटेल 6 रन बनाकर क्रीज़ कर नाबाद है। वहीं गया की ओर से प्रवीण प्रकाश ने 3 विकेट, नितीश सिंह ने 2 विकेट और निक्कू सिंह ने एक विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें…IPL-24 में CSK की सफर खत्म होने के बाद इस काम में जुटे महेंद्र सिंह धोनी

Share This Article