पटनाः अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर 29 बिहार बटालियन एनसीसी (NCC) बीडी कॉलेज पटना के कैडेटों के साथ राज्य स्तरीय समन्वय एजेंसी के संयुक्त तत्वधान में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली। रैली को कॉलेज प्राचार्य डॉ० विवेकानंद सिंह और डॉ०अमित कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कैडेट स्लोगन-नारा लिखे बोर्ड को लेकर यारपुर, खगौल रोड, मीठापुर और गर्दनीबाग होते हुए कॉलेज पहुंचे। रैली का उद्देश्य आम लोगों को मादक पदार्थों के सेवन और अवैध तस्करी के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और इसके दुष्प्रभावों से समाज को बचाना था।
प्राचार्य डॉ. विवेकानंद सिंह ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि मादक पदार्थों के उपयोग के दुष्प्रभावों से हम सभी परिचित हैं। यह न केवल उपयोगकर्ता के स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है, बल्कि परिवार, मित्र और व्यापक समुदाय पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हमें यह समझने की आवश्यकता है कि मादक पदार्थों का उपयोग करने वाले व्यक्ति केवल नशेड़ी नहीं हैं, वे भी इंसान हैं और उन्हें सहानुभूति और समर्थन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन न केवल वयस्कों बल्कि युवाओं के लिए भी लाभप्रद है। इससे नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाता है।
वहीं राज्य स्तरीय समन्वय एजेंसी के समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने कैडेटों को नशा अपने जीवन में नहीं आने देने की सलाह दी, साथ ही इससे होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत किया। ले० राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर इस लड़ाई में अपना योगदान दें। हमें मादक पदार्थ सेवन और तस्करी के विरुद्ध जागरूकता फैलाने, समर्थन प्रदान करने और मादक पदार्थों के उपयोग से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजने के लिए एकजुट होना होगा तभी हम एक स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं। कैडेटों सुशील शर्मा एवं सर्वेश कुमार (फिल्ड ऑफिसर) ने भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाई।
ये भी पढ़ें…सीएम नीतीश ने कई IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, केके पाठक के जाते ही पटना के DM भी बदले, सूची देखें…